20 साल बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान बाग्राम एयरपोर्ट से वापस लौटी।
हम आप बचपन से भारत के हिंदी सब्जेक्ट में पढ़ते आए हैं काबुलीवाला आया।क्या फिर से अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण होगा?
काबुल, जुलाई 02: करीब 20 साल पहले अफगानिस्तान से आतंकियों का सफाया करने के मकसद से अमेरिकी सेना सबसे पहले बाग्राम एयरपोर्ट पर ही उतरी थी और आज 20 सालों के बाद जब अमेरिकी फौज ने अफगानिस्तान में बनाए अपने सबसे बड़े सैन्य अड्डे को अलविदा कहा, तो कम से कम उसके हाथों में कामयाबी की मिसाल तो नहीं थी। तालिबान फिर से एक्टिव है और अगले 6 महीनों में अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने ही आशंका जताई है कि तालिबान, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लेगा। वहीं, अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को जरूर मार दिया, लेकिन एक बार फिर से अलकायदा अफगानिस्तान में सिर उठाने लगा है.
अमेरिकी सेना ने अब बाग्राम एयरपोर्ट और एयरफील्ड को पूरी तरह से अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा बल को सौंप दिया है। हालांकि, सैनिकों की सुरक्षा का अधिकार और सैन्य क्षमताएं अभी भी अमेरिकी सेना के शीर्ष कमांडर जनरल एस मिलर के पास है, लेकिन वो भी चंद दिनों के लिए। एक अफगानिस्तानी मिलिट्री अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नाम ना छापने की शर्त पर कर दी है कि बाग्राम एयरपोर्ट को अमेरिकी सेना ने पूरी तरह से खाली कर दिया है। अफगानिस्तानी न्यूज टोलो न्यूज के मुताबिक राजधानी काबुल से 69 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित इस एयरपोर्ट से अमेरिकी सैनिकों को उड़ान भरते देखा गया है। बताया जा रहा है कि करीब 2500 से 3500 अमेरिकी फौज आज अफगानिस्तान को छोड़कर अमेरिका के लिए रवाना हो गये हैं।
अगर यह आर्टिकल आपकोhttps://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1 पसंद आया तो
फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय दे
अब अफगानिस्तान में तालिबान का शासन तय है
जवाब देंहटाएं