पुलिस के बड़े अफसर और कई पूर्व ब्यूरोक्रेट पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की
तीन दिन पहले सीबीआई ने एक अहम केस दर्ज किया जिसकी किसी मीडिया में कोई चर्चा नहीं की गई है...
कल सीबीआई ने 18 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जिसमे कई ब्यूरोकेट्स , पुलिस के बड़े अफसरों के नाम है जिनमे प्रमुख नाम है #श्री_कुमार जोकि केरल से है... इसी श्री कुमार ने नांबी नारायण जी के विरुद्ध सोनिया गांधी के इशारे पर कई संगीन मुकदमे दर्ज करवाकर इनके जीवन को तबाह कर दिया...
मुख्य सवाल ये कि सोनिया गांधी ने ऐसा आखिर क्यों किया ??? इसका जवाब थोड़ा विस्तृत है...
इसरो जो अपने रॉकेट लांच करती थी वो सॉलिड फ्यूल पर करती थी जिससे भार बढ़ने की वजह से मिशन के सफल होने की गारंटी कम होती थी , इसरो ने सोचा कि यदि हमे क्राजिकल इंजन उपलब्ध हो जाए तो मिशन की सफलता में गारंटी अधिक होगी... उस समय सिर्फ दो देश ही ऐसे थे जोकि क्राजिक्ल इंजन का निर्माण करते थे जिसमे पहला रूस था और दूसरा अमेरिका था...
रूस की भारत से डील लगभग तय हो ही गई थी मगर अमेरिका ने बीच में अड़ंगा डालकर भारत को अमेरिका से ही क्राजिकल इंजिन खरीदने का दबाव बनाया जिसके बाद इसरो के वैज्ञानिक श्री नाम्बी नारायण जी ने क्राजिकल इंजिन पर काम करना शुरू किया और लगभग सफलता पा ही ली थी जिससे अमेरिका बौखला गया क्योंकि यदि नांबी नारायण जी सफल हो जाते तो अमेरिका को अन्य देशों को क्राजिकल इंजिन बेचकर मनाचाहा मुनाफा कमाने में अड़चन आती...
#अमरीका ने भारत के ऐक परिवार को इशारा किया जिसके बाद केरल के पुलिस अधिकारी #श्री_कुमार ने श्री नाम्बी नारायण जी के विरुद्ध बहुत सारे झूठे मिथ्या मुकदमे दर्ज कर उन्हे जेल में डालकर उनका भविष्य चौपट कर अमेरिका की मदद की...जिससे श्री कुमार गांधी परिवार की आंखों का तारा बन गया तथा जिसके बाद इसी श्री कुमार को गुजरात में मोदी और शाह को ठिकाने लगाने का काम सौंपा गया...
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय दे
जो जैसा करता है वह वैसा ही पाता है।
जवाब देंहटाएं