भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया की कामयाबी! रायबरेली से दक्षिण अफ्रिका के मोजांबिक शहर जाएगी ट्रेन के कोच की पहली रैक, रेल मंत्री दे सकते हैं हरी झंडी
पिछले साल मोजांबिक से लालगंज स्थित कारखाने को 90 कोच के निर्माण का काम दिया गया था। हालांकि उस वक्त पूरे विश्व में कोरोना महामारी चरम पर थी। इसके बावजूद भी कारखाना प्रशासन की ओर से 15 तारीख तक डिब्बों की पहली रैक रवाना करने की योजना बनाई गई है।
रायबरेली, जागरण संवाददाता। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में दक्षिणी पूर्वी अफ्रीका के मोजांबिक भेजने के लिए ट्रेन के डिब्बों की पहली रैक बनकर तैयार हो गई है। इंतजार है तो क्वालिटी डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिलने का। चीफ क्वालिटी मैनेजर की टीम यहां बने विशेष ट्रेन के डिब्बों का परीक्षण कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही टीम का क्लियरेंस भी मिल जाएगा।
https://newsvasundhara.blogspot.com
मोजांबिक दक्षिणी पूर्वी अफ्रीका का एक देश है। पिछले साल मोजांबिक से लालगंज स्थित कारखाने को 90 कोच के निर्माण का काम दिया गया था। हालांकि, उस वक्त पूरे विश्व में कोरोना महामारी चरम पर थी। इसके चलते लगभग हर उद्योग धंधे प्रभावित थे। जिसकी वजह से कारखाने के कामकाज पर भी इसका असर पड़ा। इसके बावजूद भी कारखाना प्रशासन की ओर से 15 तारीख तक डिब्बों की पहली रैक रवाना करने की योजना बनाई गई है।
रेल मंत्री दिखा सकते हैं हरी झंडी: देश के गिने-चुने रेल कारखानों में एक आरेडिका भी है। इस फैक्ट्री में बने कोच का विदेश जाना न सिर्फ कारखाना बल्कि, जिले के लिए भी गौरव की बात है। हालांकि, इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं, लेकिन कारखाने में चर्चाएं खूब हो रही हैं। कहा जा रहा है कि वर्चुअल कार्यक्रम में रेलमंत्री मोजांबिक जाने वाली पहली रैक को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
https://newsvasundhara.blogspot.com
Make in India : आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीके दुबे ने बताया कि मोजांबिक जाने वाले रेल के डिब्बों की पहली रैक तैयार हो गई है, लेकिन इनकी रवानगी का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। कारण, क्वालिटी डिपार्टमेंट से क्लियरेंस मिलना बाकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें