'डेल्टा प्लस' का इस्तेमाल कर रेलवे में टिकट की दलाली कर रहे पाकिस्तानी, IRCTC ने की बड़े बदलाव की तैयारी

 Indian Railway News: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) का मौजूदा रैकेट पाकिस्तान (Palistan) से ऑपरेट हो रहा है. इसके बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बड़े बदलाव की तैयारी की है

                  नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) का मौजूदा रैकेट पाकिस्तान (Palistan) से ऑपरेट हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे टिकट बुकिंग के लिए फिलहाल 'डेल्टा प्लस' (Delta Plus) नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है. इस सॉफ्टवेयर को हैंडल करने वाले आका पाकिस्तान में बैठकर अपना काम कर रहे हैं. पिछले ही साल आरपीएफ (RPF) ने खुलासा किया था कि रेलवे टिकटों की दलाली का सरगना सउदी अरब में बैठकर रैकेट चला रहा है. रेलवे की तरफ से लगातार ऐसे सॉफ्टवेयर और इससे जुडे टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई होती रही है, लेकिन हर बार एक सॉफ्टवेयर पर पाबंदी लगाने के बाद दलालों की तरफ से दूसरा सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया जाता है.


      इस तरह के सॉफ्टवेयर से बुक हुए टिकटों का बाज़ार पूरे देश में फैला हुआ है और इससे बड़ी संख्या में छोटे-छोटे टिकट दलाला जुड़े हुए हैं. सबसे बड़ी हैरानी यह भी है कि टिकट दल्लों के खिलाफ़ किसी भी सख्ती का देशभर में फैले एजेंट मुसाफिर बनकर विरोध शुरू कर देते हैं. यानि रेलवे के सारे कदमों को मुसाफिरों के लिए मुसीबत बताने की कोशिश की जाती है.

आईआरसीटीसी का नया प्लान

            इससे निपटने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) अब एक नई योजना पर काम कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आरपीएफ ने टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेलवे को कई सुझाव दिये हैं. इसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र को लिंक करने का सुझाव भी शामिल है. आईआरसीटीसी की तरफ से इस योजना पर काम भी किया जा रहा है. आगे ऑनलाइन बुकिंग के लिए सेंट्रल आईडी कार्ड को ज़रूरी किया जा सकता है. इससे केवल वही लोग टिकट बुक करा सकेंगे जो सच में मुसाफिर होंगे. यानी ऐसे पहचान पत्र पर बुकिंग के बाद मुसाफिरों को सफर के दौरान दिखाना होगा, ताकि गलत तरीके से टिकट बुक करवाकर कोई सफर न कर सके.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के लिए एक रहस्य कैलाश पर्वत के नीचे का गुफा!

भारतीय सेना एक विनाशकारी हथियार का कर रही है परीक्षण!

BPSC 65वी मेंस का रिजल्ट जारी, 1142 अभ्यार्थी हुए सफल, इस लिंक पर क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट…

भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया की कामयाबी! रायबरेली से दक्षिण अफ्रिका के मोजांबिक शहर जाएगी ट्रेन के कोच की पहली रैक, रेल मंत्री दे सकते हैं हरी झंडी

छोटे दलों के साथ जाना सपा की 'महालाचारी- मायावती

20 साल बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान बाग्राम एयरपोर्ट से वापस लौटी।

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने फिर से जाहिर किया भारत विरोधी मानसिकता।

अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …

1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! cheapest e bikes in india cheapest e bicycle in india