भारतीय सेना एक विनाशकारी हथियार का कर रही है परीक्षण!
BIG BREAKING NEWS –
भारत ने कल अब्दुल कलाम आइलैंड से NOTAM जारी किया है!? यानी उस आइलैंड से 500 किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार की उड़ानें और गतिविधियों को रद्द कर दिया है और सभी देशों को आगाह कर दिया है कि इसकी रेंज में न आएं. कारण है भारत एक नया डिफेंस सिस्टम का परिक्षण करने जा रहा है, जिसका नाम है XR SAM 350.
यह मिसाइल 350 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन की सभी प्रकार के मिसाइल, फाइटर जेट, ड्रोन को मार गिरा सकता है.
यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम तकनीकी रूप से S-400 से ज्यादा बेहतर है. लेकिन रेंज के हिसाब से देखा जाए तो S-400, XR SAM-350 से महज़ 50 किलोमीटर ज्यादा रेंज प्रदान करती है...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें