अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …
अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …
News Update: मशहूर एंकर व रिपोर्टर(Reporter) चित्रा त्रिपाठी(Chitra tripathi) के पति अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) की मु श्किलें धीरे धीरे भी बढ़ती ही जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार पतंजलि योगपीठ(Patanjali Yogpeeth) ने हरिद्वार(Haridwar) के कोर्ट में एक याचिका दायर करके अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के ऊपर मामला द र्ज करने का अनुरोध किया था। अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने यह स्वीकार किया है कि अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के ऊपर एक FIR दर्ज की जाए। पतंजलि ने अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के बारे में कई बातें कही है। जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या था पूरा मामला और पतंजलि से क्या है अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) का कनेक्शन।
आपको बता दें कि पतंजलि(Patanjali) नें अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) पर विज्ञापन के लिए झूठे वादे करने के साथ-साथ ब्लैक मेलिंग और कई तरह की बातें कही गई है। दरअसल कुछ दिन पहले अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) द्वारा एक फेसबुक पोस्ट(Facebook Post) के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई थी। कि उन्हे नोएडा एक्सटेंशन(Noida Extension) में रात के समय कुछ लोगों ने घेर लिया था। अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) द्वारा जो कहानी फेसबुक(Facebook) पर लिखी थी। वह सोचने पर मजबूर करने वाली थी। इसके बाद ही यूपी पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई थी। हालांकि अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) ने अपने साथ हुई इस तरह की मामलों को लेकर फेसबुक पोस्ट(Facebook Post) तो लिखा परंतु जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने पोस्ट से संबंधित कोई भी ठोस सबूत देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने खुद ही सबकुछ संभालते हुए मामलें की जांच शुरू की तो पुलिस की जाँच में पूरी कहानी बनावटी निकली।
पुलिस के अनुसार अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) को किसी ने नहीं रुकवाया था। वो 19 जून की रात अपने एक महिला मित्र के साथ थे। उस रात वो एक OYO होटल में रुके थे। उसी दौरान पत्नी का फोन आया और उन्होंने हरब राहट में निजी कारणों का हवाला देते हुए एक लूट की झूठी कहानी फेसबुक(Facebook) पर लिख डाली। पुलिस द्वारा कहा गया कि “अतुल अपने एक महिला मित्र के घर खाना खाया था और ओयो होटल में रुके थे, पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य तथ्य भी पेश करने का दावा किया।”
सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टि
पुलिस ने कहा कि महिला मित्र से जानकारी लेने के बाद यह बात सामने आई है “कि 19 जून कि रात के समय अतुल अपने महिला मित्र के घर खाना खाया था। सीसीटीवी फुटेज से इस बात कि पुष्टि भी हो चुकी है। पोस्ट लिखते समय अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) महिला मित्र के घर पर ही थे। इसी समय अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) की पत्नी का फोन आया और उन्हें तत्काल घर आने को कहा। इसके बाद वह जल्दीबाजी में वहां से निकल गए।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो
फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय दे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें