2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक हलचल तेज।
बीजेपी यूपी में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद अब 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है.
अन्य राजनीतिक पार्टी भी अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।इसी दरमियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Yogi Adityanath ने Asaduddin Owaisi को देश का बड़ा नेता बताया
योगी के बयान के सियासी मायने?
यूपी के कई सियासी जानकार योगी के बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति से भी जोड़ कर देख रहे हैं. योगी ने कहा कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं. योगी के इस बयान से ओवैसी की स्वीकार्यता मुस्लिमों में बढ़ सकती है और शायद इसीलिए योगी ने ओवैसी के चैलेंज को भी स्वीकार किया. अगर यूपी में ओवैसी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ते हैं तो सपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लग सकती है. इसी का फायदा उठाने की तैयारी में बीजेपी भी दिख रही है. इसीलिए बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेता इन दिनों ओवैसी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं, ताकि ओवैसी यूपी में चर्चा का विषय बने रहें.
ओवैसी सपा का कर सकते हैं नुकसान
ओवैसी यूपी में मुस्लिमों की भागीदारी का मुद्दा उठा रहे हैं. इस वक्त यूपी में मुस्लिम वोट बैंक समाजवादी पार्टी के साथ माना जा रहा है. सपा यह दावा कर रही है कि 2022 में बीजेपी का मुकाबला सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर रही है. लेकिन ओवैसी यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं. अगर ओवैसी 100 सीटों पर चुनाव लड़ते हैं तो सपा के वोट बैंक को नुकसान हो सकता है और इसका सीधे तौर पर फायदा बीजेपी को ही मिलेगा.
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो
फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय दे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें