अफगानिस्तान में फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत।
दिल्ली दंगों का चेहरा बनी ' वो फ़ोटो ' खींचने वाले पत्रकार अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए
अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर भारत के एक वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष में मौत हो गई है .
https://newsvasundhara.blogspot.com
दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार थे . रॉयटर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है और अधिकारियों के हवाले से बताया है कि संघर्ष के दौरान एक वरिष्ठ अफ़ग़ान अधिकारी की भी मौत हो गई . एक अफ़ग़ान कमांडर ने रॉयटर्स को बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की टुकड़ी स्पिन बोल्डक शहर के मुख्य बाज़ार को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही थी जब तालिबान के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दानिश और अफ़ग़ान अधिकारी मारे गए .
https://newsvasundhara.blogspot.com
रॉयटर्स के मुताबिक़ दानिश इस सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे .
रॉयटर्स के प्रमुख माइकल फ्रीडेनबर्ग और मुख्य संपादक अलेस्सांद्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा है कि वो इस बारे और जानकारी जुटा रहे हैं और क्षेत्र में अधिकारियों के संपर्क में हैं .
लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट https://newsvasundhara.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें