1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है

 1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है

         क्या आपने कभी सोचा है कि 1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है । यदि नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए , क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसा कि जिसे पढ़कर शायद आप यकीन ना कर पाएं लेकिन देश में फिलहाल ऐसा ही हो रहा है । रोजाना हमारे पास कई नोट आते हैं जिन्हें हम दुकानदार को देते हैं.

या बैंक में जमा करा देते हैं , लेकिन उनमें से कई नोट ऐसे भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं । दुनिया भर में ऐसे शौकीन लोग भी है जिन्हे दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है । इसी शौक के चलते वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं । इस एक उदाहरण ई कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर देखा जा सकता है , जहां ।

         ईबे पर ज्यादातर नोटो की बोली लगाई जाती है । इसी के चलते जो ज्यादा रूपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिया जाएगा । इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 50000 से 100000 तक में बेचा जा रहा है । आपके हाथ भी आ सकता है मौका अब अगली बार आप किसी भी नोट को दुकानदार को देने या बैंक में जमा करने से पहले ध्यान से जरूर देखें , क्योंकि हो सकता है वो नोट आपको भी करोड़पति बना सकता है

     1 रूपए का नोट 200,000 रूपए में ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रूपए का नोट 200,000 रूपए में बेचा जा रहा है । 


100 रूपए का नोट 2.5 लाख में इबे पर ही

बेचा जा रहा है । 

 100 रूपए के दो नए नोट 250,000 रूपए में बेचे जा रहे हैं क्योंकि उसके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और छह जीरो ( 000000 ) हैं ।      


                       इसी तरह 1000 रूपए का भी लगभग 1 करोड़ रूपए में बेचा जा रहा है । इस नोट को बेचने वाले का दावा है कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं । 10 रूपए का नोट 1 लाख रूपए में 10 रूपए का यह नोट 786 सीरियल नंबर वाला है तथा ईबे पर इसे 1 लाख रूपए में बेचा जा रहा है । नोट की है अलग कैटेगरी इनमें से कुछ नोट ऐसे भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या उनमें सीरियल नंबर नहीं हैं उन नोट्स की कीमत भी लाखों में है . यहां अलग - अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट , एरर , फैंसी नंबर्स , 786 , 500 श्वाश और दुर्लभ नोट शामिल हैं . नोट की नीलामी ईबे पर ज्यादातर नोटो की बोली लगाई जाती है । इसी के चलते जो ज्यादा रूपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिया जाएगा । इसके अलावा दिलचस्प बात य है कि कछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर का शौकह है.

इसी शौक के चलते वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं । इस एक उदाहरण ई कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर देखा जा सकता है , जहां 1 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक के नोट की नीलामी करोड़ों में हो रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के लिए एक रहस्य कैलाश पर्वत के नीचे का गुफा!

भारतीय सेना एक विनाशकारी हथियार का कर रही है परीक्षण!

BPSC 65वी मेंस का रिजल्ट जारी, 1142 अभ्यार्थी हुए सफल, इस लिंक पर क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट…

भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया की कामयाबी! रायबरेली से दक्षिण अफ्रिका के मोजांबिक शहर जाएगी ट्रेन के कोच की पहली रैक, रेल मंत्री दे सकते हैं हरी झंडी

छोटे दलों के साथ जाना सपा की 'महालाचारी- मायावती

20 साल बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान बाग्राम एयरपोर्ट से वापस लौटी।

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने फिर से जाहिर किया भारत विरोधी मानसिकता।

अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! cheapest e bikes in india cheapest e bicycle in india