भारत में covid-19 के तीसरे लहर कारण।
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कोविड 19 के तीसरे लहर का कारण है डेल्टा प्लस वेरिएंट!
डेल्टा वेरिएंट क्या है
डेल्टा की तरह डेल्टा प्लस से संक्रमण के मामले भी सबसे पहले भारत में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले सामने आए हैं जिसमें 16 महाराष्ट्र के जलगांव और रत्नागिरी में हैं। बाकी मामले केरल और मध्य प्रदेश में हैं। केरल के पलक्कड़ और पथनमथिट्टा में जबकि एमपी के भोपाल और शिवपुरी जिलों में इससे संक्रमित मरीज मिले हैं। दरअसल, जिन इलाकों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिले हैं वहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा रही है।
डेल्टा वेरिएंट कब और कहां मिला?
भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम (INSACOG) ने नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता लगाया। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम प्रयोगशालाओं का एक समूह है जिसकी स्थापना सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर को की थी। आईएनएसएसीओजी तभी से कोरोना वायरस के जीनोम अनुक्रमण और वायरस का विश्लेषण कर रहा है और इस प्रकार पाए जाने वाले वायरस के नए स्वरूप तथा महामारी के साथ उनके संबंधों का पता लगा रहा है। इसने अब तक 45 हजार से ज्यादा नमूनों की जीन सिक्वेंसिंग कर दी है।
पूरे देश में डेल्टा प्लस के 40 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 21 केस अकेले महाराष्ट्र में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। अभी तक की स्टडी में ऐसा कोई फैक्ट सामने नहीं आया है जिससे यह कहा जा सके कि डेल्टा की तुलना में डेल्टा प्लस ज्यादा खतरनाक हो। एक्सपर्ट का कहना है कि डेल्टा प्लस की वजह से तीसरी लहर आएगी, ऐसा नहीं लग रहा।अब तक महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट के 21 केस सामने आ चुके हैं। इसमें मुंबई के 2 लोग शामिल हैं। इन 21 मामलों में सबसे अधिक 9 मामले डेल्टा प्लस वैरिएंट के रत्नागिरी में मिले हैं। जलगांव में 7, मुंबई में 2, पालघर में एक, ठाणे में एक और सिंधुदुर्ग जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट के एक मामले मिले हैं। केरल में एक 4 साल का मासूम भी इसकी चपेट में है। सरकार डेल्टा प्लस के मामलों पर करीबी नजर रख रही है ताकि इसे फैलने से रोकने के लिए समय पर और उचित कदम उठाए जा सकें। वैज्ञानिक भी लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इसकी निगरानी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें