संदेश

भारत सरकार मॉरीशस में बेहतर व्यापार और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए सिविल एयरपोर्ट को डेवलप कर रही है।जिसे इंटरनेशनल मीडिया अल जजीरा पाकिस्तानी मीडिया नौसेना अड्डा बता रही है।

चित्र
  भारत सरकार मॉरीशस के साथ मैत्री संबंध के तहत  मॉरीशस के साथ कनेक्टिविटी और अफ्रीकन देशों के साथ बेहतर व्यापार को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार सिविल एयरपोर्ट को डेवलप कर रही है।जिसे इंटरनेशनल मीडिया अल जजीरा पाकिस्तानी मीडिया नौसेना अड्डा बता रही है। अल जजीरा का हेडलाइंस कुछ इस प्रकार Evidence points to secret Indian navy base on Mauritian island.  साक्ष्य मॉरीशस द्वीप पर भारतीय नौसेना के गुप्त अड्डे की ओर इशारा करते हैं।  The Hindu - No plan to house Indian military base on Agalega island: Mauritius अगालेगा द्वीप पर भारतीय सैन्य अड्डा रखने की कोई योजना नहीं : मॉरीशस   Thd Economic Times -  माना जाता है कि भारत मॉरीशस द्वीप अगालेगा पर नौसैनिक सुविधा का निर्माण कर रहा है: रिपोर्ट       आगे पढ़िए। मॉरीशस में मैत्री संबंध के तहत बनाए गए। इस सिविल एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल मीडिया में इतना बहस क्यों हो रहा है?             माना जाता है कि भारत दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर में  मॉरीशस द्वीप Agaleka Mauriti...

दुनिया के लिए एक रहस्य कैलाश पर्वत के नीचे का गुफा!

चित्र
कैलाश पर्वत के नीचे एक रहस्यमयी गुफा है। कैलाश पर्वत के निचले हिस्से में एक गुफा है जो सैकड़ों मील लंबी है। कहा जाता है कि प्राचीन समय में योगियों ने वहां समाधि ली थी और ध्यान का अभ्यास किया था। गुफा की सौ मीटर की गहराई के भीतर कई मानव हड्डियां मिली हैं। गुफा के प्रवेश द्वार पर आप कुछ मदहोश करने वाला संगीत सुन सकते हैं, जिसकी तीव्रता बढ़ जाती है, जब आप और अंदर जाते हैं। यह तबले, डमरू, युद्ध के सींग से युक्त किसी प्रकार की आवाज़ है। https://newsvasundhara.blogspot.com ध्वनि के स्रोत अभी तक नहीं मिले हैं आश्चर्यजनक रूप से गुफा के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बाहर की तुलना में बेहतर है और इसमें एक विदेशी गंध है। गुफा के अंदर का तापमान किसी भी अन्य गुफा की तरह बढ़ जाता है, इस तरह से तापमान असहनीय हो जाता है जिससे इंसान गुफा के ज्यादा अन्दर नहीं जा सकता। अंदर जाते ही आपके शरीर में एक अजीब सा कंपन महसूस होता है। आपकी सभी इंद्रियां असामान्य रूप से काम करना शुरू कर देती हैं। यदि आपकी आंखें बंद हैं तो आपको अजीब चीजें दिखती हैं। भारहीनता जैसी अनुभूति होती है मानो गुरुत्वाकर्षण कम हो रहा हो। https://newsv...

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! cheapest e bikes in india cheapest e bicycle in india

चित्र
 देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी हुई शुरू, चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत, सिंगल चार्ज में चलती है 100km              नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।Electric Motorcycle Atum 1.0: हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Atumobiles Pvt Ltd ने बीते साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Atum 1.0 को लॉन्च किया था। जिसे देश भर में महज 50,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। इस बाइक को लॉन्च के बाद से अब तक करीब 400 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी हैदराबाद में शुरू कर दी है। https://newsvasundhara.blogspot.com हालांकि इस बाइक की खास बात यह है कि इसे खरीदनें के बाद रजिस्टर कराने की आवश्यकता नहीं है और न ही इसे चलाने के लिए व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता है। Atum 1.0 बाइक का कुल वजन महज 108kg है।              जानकारी के लिए बता दें, अटम 1.0 एक कैफे-रेसर स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है, और इसकी पहली 10 यूनिट को ग्राहकों को सौंपा गया है। इस मोटरसाइक...

अफगानिस्तान में फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत।

चित्र
  दिल्ली दंगों का चेहरा बनी ' वो फ़ोटो ' खींचने वाले पत्रकार अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए  अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर भारत के एक वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष में मौत हो गई है . https://newsvasundhara.blogspot.com  दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार थे . रॉयटर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है और अधिकारियों के हवाले से बताया है कि संघर्ष के दौरान एक वरिष्ठ अफ़ग़ान अधिकारी की भी मौत हो गई . एक अफ़ग़ान कमांडर ने रॉयटर्स को बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की टुकड़ी स्पिन बोल्डक शहर के मुख्य बाज़ार को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही थी जब तालिबान के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दानिश और अफ़ग़ान अधिकारी मारे गए .  https://newsvasundhara.blogspot.com रॉयटर्स के मुताबिक़ दानिश इस सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे .  रॉयटर्स के प्रमुख माइकल फ्रीडेनबर्ग और मुख्य ...

T20 WC 2021 - भारत, पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया

चित्र
मेजबान भारत को इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप 2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है।  इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और दो अन्य क्वालीफायर टीमें टूर्नामेंट के लिए ग्रुप  1 में होंगे।            श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना होगा।  श्रीलंका को ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान से होगा।        20 मार्च, 2021 तक T201 रैंकिंग के अनुसार समूहों का गठन किया गया था। छह टीमों - आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड - ने 2019 में ICC पुरुष T2 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से क्वालीफायर में अपनी जगह सील कर दी, जबकि शीर्ष आठ  रैंकिंग वाली टीमों ने टूर्नामेंट के लिए सीधी योग्यता अर्जित की। https://newsvasundhara.blogspot.com/2021/06/blog-post_47.html?m=1  ...

भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया की कामयाबी! रायबरेली से दक्षिण अफ्रिका के मोजांबिक शहर जाएगी ट्रेन के कोच की पहली रैक, रेल मंत्री दे सकते हैं हरी झंडी

चित्र
 पिछले साल मोजांबिक से लालगंज स्थित कारखाने को 90 कोच के निर्माण का काम दिया गया था। हालांकि उस वक्त पूरे विश्व में कोरोना महामारी चरम पर थी। इसके बावजूद भी कारखाना प्रशासन की ओर से 15 तारीख तक डिब्बों की पहली रैक रवाना करने की योजना बनाई गई है।        रायबरेली, जागरण संवाददाता। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में दक्षिणी पूर्वी अफ्रीका के मोजांबिक भेजने के लि‍ए ट्रेन के डिब्बों की पहली रैक बनकर तैयार हो गई है। इंतजार है तो क्वालिटी डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिलने का। चीफ क्वालिटी मैनेजर की टीम यहां बने विशेष ट्रेन के डिब्बों का परीक्षण कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही टीम का क्लियरेंस भी मिल जाएगा। https://newsvasundhara.blogspot.com     मोजांबिक दक्षिणी पूर्वी अफ्रीका का एक देश है। पिछले साल मोजांबिक से लालगंज स्थित कारखाने को 90 कोच के निर्माण का काम दिया गया था। हालांकि, उस वक्त पूरे विश्व में कोरोना महामारी चरम पर थी। इसके चलते लगभग हर उद्योग धंधे प्रभावित थे। जिसकी वजह से कारखाने के कामकाज पर भी इसका असर पड़ा। इसके बावजूद भी कारखाना प्रशासन की ओ...

किन-किन एरिया से होकर गुजरेगा पटना मेट्रो? लगभग 60% ट्रैक सुरंग से होकर गुजरेगा।

चित्र
              News updates            पटना मेट्रो राजधानी के अधिकांश इलाकों में सुरंग से होकर गुजरेगी। सगुना मोड़ से गोला रोड और अंतरराज्जीय बस टर्मिनल पहाड़ी से कंकड़बाग के मलाही पकड़ी तक एलिवेटेड ट्रैक से गुजरेगी। गोला रोड से सुरंग शुरू होगी, जो पाटलिपुत्र स्टेशन, बेली रोड होते पटना जंक्शन को जोड़ेगी। एलिवेटेड ट्रैक की ऊंचाई औसतन 13 मीटर और सुरंग सतह से 150 फीट तक नीचे होगी। राजधानी की घनी आबादी के बीच मेट्रो परियोजना की डिजाइन इस तरह बनाई गई है कि कम से कम भूमि अधिग्रहण की जरूरत पड़े। अधिकांश इलाके में सरकारी भूमि की जरूरत है। डिपो के लिए सबसे अधिक करीब 75 एकड़ रैयती जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव है। पटना मेट्रो के दो कारिडोर में दानापुर कैंट टू पटना जंक्शन करीब 17.933 किलोमीटर में करीब 10.54 किलोमीटर सुरंग से गुजरेगी। मात्र 7.39 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा। https://newsvasundhara.blogspot.com                कुछ एरिया में सुरंग बनाए जाएंगे।     इसी तरह, ...

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का युवा नेता जो रहते हैं देश के सबसे कीमती घर में।

चित्र
  सोने चाँदी से जड़े हुए हैं 400 कमरों की दीवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल की कीमत है 4000 करोड़ रुपए      भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीति में काफी अनुभव एवं नाम है। इससे पहले यह कॉंग्रेस पार्टी के सदस्य थे। लेकिन इन्होंने कॉंग्रेस छोड़ करके के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।      आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का ताल्लुक ग्वालियर के राज घराने से है। इनके पिता श्री माधवराव सिंधिया कांग्रेस पार्टी के बहुत ही वफादार एवं कट्टरवादी नेता थे। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर रियासत के आखरी महाराज जीवाजी राव सिंधिया के होते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में ग्वालियर रियासत के युवराज हैं। इन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में काफी धन संपदा और वैभव मिला है।          ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पूरे परिवार के साथ जय विलास महल में रहते हैं। इस आलीशान राजभवन के एक मालिक ज्योतिराज सिंधिया है। आपको बता दें कि यह राज भवन 1974 में ग्वालियर के मह...

Jharkhand Live News – झारखंड में आज आ सकती है अनलॉक-6 की गाइडलाइन, क्‍या खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, जानें क्‍या है उम्‍मीद

चित्र
 झारखंड में अनलॉक-5 की मियाद सात जुलाई को खत्‍म हो रही है। उम्‍मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार अनलॉक-6 की गाइडलाइंस पर विचार विमर्श कर आज नए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनज़र अनलॉक-6 में शिक्षण संस्‍थान, कोचिंग संस्‍थान और मंदिरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की उम्‍मीद की जा रही है।            झारखंड में कारोना के मामलों में तेजी के बीच 24 अप्रैल को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह सुरक्षा के रूप में मिनी लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। कोरोना मामलों में कमी के साथ तीन जुन को सरकार ने छूट देने की शुरुआत की। अब तक अनलॉक के पांच चरण लागू हो चुके हैं। इनमें बसों के संचालन, हाट-बाजार, मॉल-सिनेमा हॉल खोलने, पार्क, रेस्‍टोरेंट आदि के संचालन की इजाजत दी जा चुकी है।                             अनलॉक-6 में शिक्षण संस्‍थानों, कोचिंग संस्‍थानों और मंदिरों को खोलने की इजाजत मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। लगातार बंदी की वजह से कोचिंग संस्थान संचालक परेश...

बहुत जल्द हो सकता है मोदी कैबिनेट में विस्तार!

चित्र
  Big Breaking News   सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसे 1 से 2 दिन में मोदी कैबिनेट में बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है।20 से 27 मंत्री को मिल सकता है। मंत्रिमंडल में जगह अगले साल यूपी विधानसभा में चुनाव होने जा रहा है जिससे माना जा रहा है। यूपी से ज्यादातर चेहरा होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव में बेहतर नतीजे के बाद 2022 विधानसभा की तैयारी जोरों से शुरू कर दी है जिसके मद्देनजर मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करते हुए मोदी सरकार यूपी से ज्यादातर मंत्री को शामिल कर रहा है।संभावित मंत्री अनुप्रिया पटेल ज्योति राजे सिंधिया। 2019 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से यह इस तरह का पहला फेरबदल सह विस्तार होगा. मोदी मंत्रिपरिषद के संभावित विस्तार में 27 नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव समेत 27 नेता नई कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा बिहार से सुशील मोदी, एमपी से कैलाश विजयवर्गीय को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो     फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएग...

भारतीय सेना एक विनाशकारी हथियार का कर रही है परीक्षण!

चित्र
 BIG BREAKING NEWS – भारत ने कल अब्दुल कलाम आइलैंड से NOTAM जारी किया है!? यानी उस आइलैंड से 500 किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार की उड़ानें और गतिविधियों को रद्द कर दिया है और सभी देशों को आगाह कर दिया है कि इसकी रेंज में न आएं. कारण है भारत एक नया डिफेंस सिस्टम का परिक्षण करने जा रहा है, जिसका नाम है XR SAM 350.  यह मिसाइल 350 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन की सभी प्रकार के मिसाइल, फाइटर जेट, ड्रोन को मार गिरा सकता है.  यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम तकनीकी रूप से S-400 से ज्यादा बेहतर है. लेकिन रेंज के हिसाब से देखा जाए तो S-400, XR SAM-350 से महज़ 50 किलोमीटर ज्यादा रेंज प्रदान करती है...

2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक हलचल तेज।

चित्र
 बीजेपी यूपी में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद अब 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है. अन्य राजनीतिक पार्टी भी अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।इसी दरमियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  Yogi Adityanath ने Asaduddin Owaisi को देश का बड़ा नेता  बताया योगी के बयान के सियासी मायने?        यूपी के कई सियासी जानकार योगी के बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति से भी जोड़ कर देख रहे हैं. योगी ने कहा कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं. योगी के इस बयान से ओवैसी की स्वीकार्यता मुस्लिमों में बढ़ सकती है और शायद इसीलिए योगी ने ओवैसी के चैलेंज को भी स्वीकार किया. अगर यूपी में ओवैसी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ते हैं तो सपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लग सकती है. इसी का फायदा उठाने की तैयारी में बीजेपी भी दिख रही है. इसीलिए बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेता इन दिनों ओवैसी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं, ताकि ओवैसी यूपी में चर्चा का विषय बने रहें. ओवैसी सपा का कर सकते हैं नुकसान ओवैसी यूपी में मुस्लिमों की भागीदारी का मुद्दा उठा रहे...

उत्तराखंड के तरह पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक संकट खड़ा होगा। क्या ममता बनर्जी रिजाइन करेगी?

चित्र
  बता दें, तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ ली थी. सूत्रों ने कहा कि तीरथ सिंह रावत, जो शुक्रवार शाम तक दिल्ली में थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से तीन दिनों में दो बार मुलाकात की थी. रावत को पार्टी नेतृत्व ने संवैधानिक संकट से बचने के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा था.          क्या कुछ इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में भी होगा?. ......  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई लेकिन अपने विधानसभा में वह चुनाव हार गई शुभेंदु अधिकारी से.. लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद का शपथ ली। देश के संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री या कोई मंत्री? कोई ना कोई सदन का सदस्य होना चाहिए।अगर नहीं है तो 6 महीना के अंदर उन्हें चुनाव लड़के किसी ना किसी सदन का सदस्य बनना होगा। नहीं बनने पर उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना होगा जो उत्तराखंड में हुआ।अब क्या अगर पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को कोविड 19 के कारण नहीं होता है तो ममता बनर्जी अपने पद से रिजाइन देंगे। अगर ...

Maruti का Top 5 कारों को जमकर खरीद रहे ग्राहक,

चित्र
  ऑटो डेस्क। भारत में कोविड-19 के चलते पिछले काफी समय से ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित रहा है, हालांकि संक्रमण की दर में कमी आने के बाद अब देश के तमाम राज्यों में लगे हुए लॉकडाउन को खोला जा रहा है, जिसके बाद ऑटो सेक्टर एक बार फिर से उबरने लगा है। आपको बता दें जून महीने में बिक्री का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है। कई कार कंपनियों ने जून महीने में अपने कारों की अच्छी बिक्री की है। ऐसे में आज हम आपको मारुति सुजुकी की उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बिक्री जून महीने में सबसे ज्यादा हुई है।        Maruti Vitara Brezza          Maruti Vitara Brezza एक किफायती और प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी भारत में काफी डिमांड है। Maruti Brezza की बिक्री की बात करें तो जून महीने में इसके 12,833 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Maruti Dzire टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में मारुति डिजायर ही इकलौती सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और अगर बिक्री की बात करें तो इस कार के 12,639 यूनिट्स की जुलाई महीने में बिक्री की गई है। Maruti Dzir...

कोरोना के कारण इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन भारत से यूएई और ओमान में शिफ्ट किया जा सकता है।

चित्र
 कोरोना (Coronavirus) के कारण इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत की बजाय यूएई और ओमान में होगा. नई दिल्‍ली. भारत में कोविड 19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बाद आईसीसी (ICC) ने साफ कर दिया कि इस साल होने वाला टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) अब यूएई और ओमान में होगा. 17 अक्‍टूबर से 14 नवंबर के बीच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम, शेख जायद स्‍टेडियम, शारजाह स्‍टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर वर्ल्‍ड कप के मैच खेले जाएंगे.                ओमान में हालांकि अभी तक क्रिकेट पूरी तरह से फैला नहीं हैं, मगर हाल में दिनों में क्रिकेट फुटबॉल के बाद दूसरे लोकप्रिय खेल के रूप में विकसित हो रहा है और अब आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने से देश में क्रिकेट फैंस बढ़ने की भी उम्‍मीद है.            ओमान क्रिकेट के सचिव मधु जेसरानी ने कहा कि देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है. स्‍कूल और कॉलेज में यह फुटबॉल के बाद दूसरा खेल बन गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप के मैचों की मेजबानी करने से ओमान में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. जे...

20 साल बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान बाग्राम एयरपोर्ट से वापस लौटी।

चित्र
 हम आप बचपन से भारत के हिंदी सब्जेक्ट में पढ़ते आए हैं काबुलीवाला आया।क्या फिर से अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण होगा?       काबुल, जुलाई 02: करीब 20 साल पहले अफगानिस्तान से आतंकियों का सफाया करने के मकसद से अमेरिकी सेना सबसे पहले बाग्राम एयरपोर्ट पर ही उतरी थी और आज 20 सालों के बाद जब अमेरिकी फौज ने अफगानिस्तान में बनाए अपने सबसे बड़े सैन्य अड्डे को अलविदा कहा, तो कम से कम उसके हाथों में कामयाबी की मिसाल तो नहीं थी। तालिबान फिर से एक्टिव है और अगले 6 महीनों में अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने ही आशंका जताई है कि तालिबान, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लेगा। वहीं, अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को जरूर मार दिया, लेकिन एक बार फिर से अलकायदा अफगानिस्तान में सिर उठाने लगा है.               अमेरिकी सेना ने अब बाग्राम एयरपोर्ट और एयरफील्ड को पूरी तरह से अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा बल को सौंप दिया है। हालांकि, सैनिकों की सुरक्षा का अधिकार और सैन्य क्षमताएं अभी भी अमेरिकी सेना के शीर्ष कमांडर जनरल एस मिलर के पास है, लेकिन वो भी चंद द...

चार महीनों में उत्तराखंड में तीसरा मुख्यमंत्री

चित्र
  रावत को पार्टी नेतृत्व ने संवैधानिक संकट से बचने के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा था.          बता दें, तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ ली थी. सूत्रों ने कहा कि तीरथ सिंह रावत, जो शुक्रवार शाम तक दिल्ली में थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से तीन दिनों में दो बार मुलाकात की थी. रावत को पार्टी नेतृत्व ने संवैधानिक संकट से बचने के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा था. शुक्रवार दोपहर रावत एक बार फिर नड्डा से मिले और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो गए https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1 तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के शुक्रवार की रात अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) चार महीने में तीसरे मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहे.  इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar...

बॉलीवुड ब्रेकिंग की बड़ी ख़बर आमिर-किरण का तलाक़!

चित्र
  दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक ले रहे हैं आमिर खान, 15 साल की शादी टूटी आपसी सहमति से अलग हुए आमिर खान और किरण राव. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की दूसरी शादी टूट चुकी है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की गई है कि आमिर खान और किरण राव (Kiran Rao) आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं.  https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1               बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने तलाक फैसला लिया है. दोनों ने शादी के 15 साल बाद ये फैसला लियाय है. दोनों ने एक संयुक्त वक्तव्य कर जानकारी साझा की है. किरण और आमिर की शादी 2005 में हुई थी. आमिर की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी. दोनों की जोड़ी करीब 16 साल चली थी. देखें वीडियो. अगर यह आर्टिकल आपको https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1  पसंद आया तो     फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय  दे      फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कमेंट में अपनी राय  ...

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने फिर से जाहिर किया भारत विरोधी मानसिकता।

चित्र
 अमेरिका का मशहूर अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत में स्थित अपने दक्षिण एशिया के संवाददाता की  वैकेंसी निकाली और जो उन्होंने जॉब डिस्क्रिप्शन दिया है उसमें उन्होंने साफ लिखा है मोदी विरोधी और भारत विरोधी विचारधारा के पत्रकार की आवश्यकता है  और उन्होंने जॉब डिस्क्रिप्शन में लिखा भारत इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रहा.          भारत विरोधी यह वही न्यूयॉर्क टाइम्स है। https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1         जो कुछ वर्ष पहले इसरो के मंगल मिशन की सफलता के बाद एक कार्टून छपा था।  न्यूज़पेपर में जिस कार्टून में दिखाया गया था, भारतीय किसान एक बैल के साथ स्पेस में पहुंच गया है। इनकी मानसिकता आज से नहीं बहुत वर्षों से दशकों से भारत विरोधी रहा है।                सही बात भारत इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है . सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोविड-19 के वजह से इस मुश्किल दौर से गुजर रहा है।इस  कोविड 19 के दौर में भी अमेरिका से काफी बेहतर स्थिति रहा भारत का। जिस का एक प्रमुख कार...

छोटे दलों के साथ जाना सपा की 'महालाचारी- मायावती

चित्र
 पिछले विधानसभा चुनाव 2017 सपा और बसपा ने साथ मिलकर लड़ा  इस 2022 विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे पर कर रहे हैं। तीखे है राजनीतिक हमले। पंचायत जिला चुनाव में समाजवादी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद  अब समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छोटे दलों के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव ने अपने बयान में कहा  कि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सपा केवल छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी। वही आपको बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक साल से भी कम समय बचा है। इसके साथ अखिलेश यादव का यह भी कहना है कि पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने हस्तक्षेप किया लेकिन हार गई। यूपी में हुए पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन से अब उन्हें यकीन होने लगा है कि वह दुबारा से अपनी जगह बना पाएगी। https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1             जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने तीखे राजनीतिक हमले करते हुए कही  उत्तर प्रदेश म...

देश का सबसे लंबा पुल बिहार में बन रहा है

चित्र
  बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा पुल, 20 किमी लंबा गंगा पथ पर तेजी से हो रहा काम.          पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार  ने गंगा पथ परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दीघा से दीदारगंज तक 20.50 किमी लम्बी इस परियोजना की प्राक्कलित राशि 3390 करोड़ की है, जिसमें ए.एन.सिन्हा इन्स्टीच्यूट के पास से गायघाट, कंगनघाट होते हुए पटना घाट एवं धर्मशाला घाट से पुराने नेशनल हाई-वे दीदारगंज तक कुल 11.70 कि.मी. एलीवेटेड रोड एवं कुल 8.80 कि.मी. पथांश बांध पर है। गंगा पाथ-वे के बन जाने से राजधानी में एक छोर से दूसरे छोर पूरब से पश्चिम के बीच अशोक राजपथ पर वाहनों के बढ़ते दबाव को कम किया जा सकेगा। https://newsvasundhara.blogspot.com/?m=1                राजधानी में गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ परियोजना का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। दीघा से गांधी घाट तक निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अगस्त 2021 तक दीघा से ए.एन.सिन्हा इन्स्टीच्यूट के बीच आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। ht...

पुलवामा में आतंकवादी हमला, 1 जवान शहीद।

चित्र
 जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक आतंकवादी हमला हो रहा है।पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई सारे ड्रोन अटैक देखने को मिले हैं।जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है।     ताजा घटना  पुलवामा और अनंतनाग दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमला हुआ है.              जम्मू कश्मीर अनंतनाग में आतंकवादी पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.अनंतनाग में पुलिस और आतंकियों के बीच चली कई राउंड गोली!पुलिस पार्टी पर हमले के बाद आतंकी मौके से फरार!            वहीं दूसरी तरफ तरफ पुलवामा एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हो गए हैं।चार से पांच आतंकवादी के छिपे होने की खबर देहरा से इनकाउंटर चल रहा है।चार से पांच आतंकवादी की मौजूदगी है।इलाके में सर्च ऑपरेशन जारीजारी है.देवता से सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है और चार से पांच आतंकवादी इलाके में अब भी मौजूद है. इनसे एग्जिट प्वाइंट सील कर दिया गया अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो     फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर ...

भारत की मांग पर यूरोप के 9 देशों ने कोविशील्ड लगवा चुके लोगों को अपने यहां यात्रा की अनुमति दी.

चित्र
                News Desk     नई दिल्ली:  यूरोप के नौ देशों ने ऐसे लोगों को अपने यहां यात्रा करने की अनुमति दी है जिन्होंने कोविड रोधी टीका कोविशील्ड लगवाया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.             यूरोप के 9 देशों ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, यूनान, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने कोविशील्ड टीका लगवाने वाले लोगों को अपने यहां की यात्रा करने की मंजूरी दी है.         सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, यूनान, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने कोविशील्ड टीका लगवाने वाले लोगों को अपने यहां की यात्रा करने की मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि शेंगेन देश होने के नाते स्विट्जरलैंड ने भी कोविशील्ड को स्वीकार कर लिया है.             सूत्रों ने बताया कि एस्टोनिया ने पुष्टि की है कि वह भारतीयों के यहां की यात्रा पर आने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकृत सभी टीकों को मान्यता देगा. इससे पहले भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा था कि कोविशील्...

मोदी MODI सरकार का एक और ऐतिहासिक निर्णय। लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने 149 साल पुरानी इस परंपरा को बंद करने का आदेश दिया।

चित्र
  News Desk Kashmir  श्रीनगर:  कश्मीर में अब दरबार नहीं लगेगा. हर साल यहां राजधानी जम्मू से श्रीनगर और फिर श्रीनगर से जम्मू शिफ़्ट होता रहा है. तो सचिवालय भी उसी हिसाब से बदलता रहता है. गर्मियों में कामकाज श्रीनगर से होता है. सर्दी के मौसम में सारा काम जम्मू से होता है. श्रीनगर से ऑफिस जम्मू शिफ़्ट होने को दरबार कहा जाता है. लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने 149 साल पुरानी इस परंपरा को बंद करने का फ़ैसला किया है. 29 जून को इस बारे में सरकारी आदेश भी जारी हो गया है.                    दरबार के चक्कर में हर साल करोड़ों रूपये खर्च होते थे. सरकारी अफ़सरों को जम्मू और श्रीनगर दोनों जगह घर मिलता था. जिसमें वे छह महीने रहते थे और बाक़ी के छह महीने मकान ख़ाली ही रहता था. जिन्हें सरकारी बंगला नहीं मिलता था उन्हें महंगे दर पर किराया वाला मकान मिलता था. हर साल सिर्फ़ सरकारी फाइल शिफ़्ट करने में ही लाखों लग जाते थे.              ट्रकों में भर कर सरकारी फ़ाइलें भेजी जाती रही हैं. पिछली बार क़रीब दो सौ...

अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …

चित्र
  अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी के पति चारो तरफ से घिरे, फेसबुक पर शेयर की थी जानकारी …      News Update: मशहूर एंकर व रिपोर्टर(Reporter) चित्रा त्रिपाठी(Chitra tripathi) के पति अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) की मु श्किलें धीरे धीरे भी बढ़ती ही जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार पतंजलि योगपीठ(Patanjali Yogpeeth) ने हरिद्वार(Haridwar) के कोर्ट में एक याचिका दायर करके अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के ऊपर मामला द र्ज करने का अनुरोध किया था। अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने यह स्वीकार किया है कि अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के ऊपर एक FIR दर्ज की जाए। पतंजलि ने अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) के बारे में कई बातें कही है। जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या था पूरा मामला और पतंजलि से क्या है अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) का कनेक्शन।                                       आपको बता दें कि पतंजलि(Patanjali) नें अतुल अग्रवाल(Atul Agarwal) पर विज्ञापन के लिए...

BPSC 65वी मेंस का रिजल्ट जारी, 1142 अभ्यार्थी हुए सफल, इस लिंक पर क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट…

चित्र
 न्यूज  : बिहार लोक सेवा आयोग यानी (BPSC) ने 65वीं मेंस का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बता दे की BPSC 65वीं मेंस में इस बार कुल 1142 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीपीएससी 65वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से राज्य में 400 से अधिक अधिकारियों की नियुक्ति होगी। बता दे की सफल अभ्यर्थियों को जुलाई के अंतिम सप्ताह में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।                  जाने, कितने विभागों में नियुक्ति होने वाली है: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के सयुंक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार के मुताबिक इंटरव्यू में भाग लेने से पहले चयनित कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन जमा करना होगा। आपको बता दें कि इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा। 14 विभागों में करीब 400 से अधिक पदों पर नियुक्ति होने वाली है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास विभ...